Dehradun Girl Fight Video: देहरादून के रायपुर इलाके में दो सहेलियों के बीच लड़ाई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सड़क पर दोनों लड़कियां एक-दूसरे से हाथापाई करती नजर आईं. यह झगड़ा कथित तौर पर एक लड़के को लेकर हुआ, जिसे दोनों अपना दोस्त बताती हैं.
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में दोनों लड़कियां सड़क पर बाल खींचते और थप्पड़ मारते हुए देखी जा सकती हैं. आसपास मौजूद लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन दोनों ने किसी की बात नहीं मानी.
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इसे मनोरंजन कह रहा है तो कोई इसे शर्मनाक घटना करार दे रहा है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि लड़ाई का कारण एक लड़के के साथ उनकी दोस्ती को लेकर विवाद था.
इस घटना ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि युवा पीढ़ी के व्यवहार पर सवाल भी खड़े किए हैं. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस की कोई प्रतिक्रिया सनी नहीं आई है.
सोशल मीडिया पर क्या बोले यूजर्स
वहीं जब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आईं. किसी ने कहा कि अब बताओ क्या पुलिस इनपर मुकदमा दर्ज करेगी या नहीं. किसी ने कहा कि हमारी छोरियां छोरों से कम है के, इसके अलावा एक यूजर ने लिखा-इनकी जगह लड़के होते तो अब तक पुलिस समाज वाले सोसायटी वाले न जाने कितना बवाल मचाते.