Cloudburst In Dehradun: देहरादून (Dehradun) के रायपुर-कुमाल्डा क्षेत्र में शुक्रवार रात बादल फटने (Cloudburst) से नदियों में उफान आ गया. बादल फटने के कारण मालदेवता, भुत्सी, तौलियाकताल, थाट्युद, लावरखा, रिंगालगढ़, धुट्टू, रगड़ गांव और सरखेत समेत कई गांव प्रभावित हुए हैं. इसके चलते नदी पर बना पुल पानी में बह गया. पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गई. कार में पांच लोग सवार थे. एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कार से पांच लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला. 


एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची


एसडीआरएफ के अनुसार थानो -रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से नदी के तेज बहाव में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर फंस गई थी. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पांच लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।  एसडीआरएफ टीम के अनुसार थानो -रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक व्यक्ति जो तेज बहाव में फंसा था उसे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सकुशल रेस्क्यू किया गया.


मुख्यमंत्री धामी ने की अपील


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के रायपुर क्षेत्र के कुमालता मालदेवता क्षेत्र के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों, पुलों, घरों और कुछ रिसॉर्ट्स को बहुत नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय प्रशासन को सड़क संपर्क और अन्य सेवाओं को बहाल करने के निर्देश दिये. उन्होंने भारी बारिश की चेतावनी को लेकर लोगों को यात्रा करने से बचने की अपील की.


नदी के बहाव के कारण टोंस नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर टपकेश्वर महादेव की गुफाओं में भी पानी भर गया. मलबे की वजह से रायपुर-कुमाल्डा मोटर मार्ग के कई स्थान अवरुद्ध हो गये. इससे प्रभावित लोगों को स्कूलों और पंचायत भवनों में स्थानांतरित कर दिया गया है.


UP Politics: शिवपाल यादव ने बताया 'कंस' तो अखिलेश यादव ने किया जबरदस्त पलटवार, चाचा को यूं दिया जवाब


UP Politics: CBI के छापे पर केशव प्रसाद मौर्य ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, AAP के इस काम को बताया शर्मनाक