Uttarakhand Road Accident: देहरादून में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिनमें एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है. घटना देहरादून के कुंवावाला इलाके हुई है. बताया गया कि ये घटना सुबह 6 बजे के आस पास की बताई जाती है. तीन वाहन आपस में टकरा गए जिस वजह से सड़क हादसा हुआ. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई है.
देहरादून में बुधवार की सुबह सड़क हादसे के नाम पर रही. यहां रफ्तार के कहर ने तीन जिंदगियां छीन ली. बताया जाता है कि आज सुबह करीब 6.00 बजे कुवांवाला जंगल शुरू होने पर दादेश्वर मन्दिर से पहले तीन वाहन मारुति ऑल्टो-800 क्रमांक UK-07-BQ-7778,ईको क्रमांक Uk-13-TA-1565 और ईको स्पोर्ट क्रमांक UK-06-AC-6499 की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार सभी लोगों घायल हुए है. जबकि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जिनमें एक बच्चा भी शामिल है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया गया कि, इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना किन कारणों से हुई इसके लिए देहरादून पुलिस जांच कर रहीं है लेकिन घटना के वक्त सभी वाहन तेज गति में थे जिस कारण ये घटना घटी है. फिलहाल सभी घायलों या इलाज जारी है जब की मृत लोगो का पीएम कराया जा रहा है. अभी दो दिन पूर्व नैनीताल जिले में एक दिल्ली नंबर गाड़ी की तेज रफ्तार ने 3 लोगो की जान ले ली थी. पुलिस लगातार तेज रफ्तार को लेकर अभियान चला रही है लेकिन लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ तो करते ही है. साथ ही दूसरो की मौत की वजह भी बन जाते है. तेज रफ्तार लगातार लोगो की जिंदगी ले रही है.