Dehradun News: जौली ग्रांट एयरपोर्ट से जोड़ने वाला रास्ता हुआ खराब, अप्रोच रोड पर आई दरारें
Uttarakhand: इसे लेकर राज्य में राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने राज्य सरकार का पुतला फूंका, साथ ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. इसे लेकर अधिकारियों ने जांच के आदेश हैं. 36 पुलों पर आवागमन भी रोका गया.
Uttarakhand News: देहरादून को जौली ग्रांट एयरपोर्ट से जोड़ने वाले भोपाल पानी पुल की अप्रोच रोड में दरारें आ गई है. यह दरारें रिटेनिंग वॉल धसने की वजह सी आयी, जिसके बाद से इस पुल पर वाहनों के आवागमन को वन वे कर दिया गया. दरअसल, इस पुल को बने अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. ऐसे में इतने कम समय में ही इस पुल के रिटेनिंग वॉल का यूं धसना अपने आप में गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है. इससे पहले भी इसी मार्ग पर एक और पुल की अप्रोच रोड धस गई थी और उस दौरान कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई थी.
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
वहीं इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है. राज्य की कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को भुनाने में जुट गई. अप्रोच रोड पर दरार की खबर मिलने के साथ ही कांग्रेस भी सरकार का पुतला लेकर फूंकने के लिए पहुंच गई. कांग्रेस नेता इन पुलों के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.
मामले में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु का कहना है कि रात को जानकारी आते ही मामले की जांच के आदेश दे दिए गए. साथ ही इसके विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है, ताकि मामले में कार्रवाई तय की जा सके. वहीं प्रदेश में अन्य पुलों का भी सेफ्टी ऑडिट कराया गया है, जिसमें करीब 36 पुलों पर आवागमन भी रोका गया. प्रदेश में पुलों की स्थिति को लेकर लोक निर्माण विभाग गंभीर है और सुरक्षित यातायात के सभी प्रयास जारी हैं.
बता दें कि राजधानी देहरादून में बीते दिन सड़क हादसे की वजह से कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव की मौत हो गई थी. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव अनिल चमोली किसी काम से देहरादून आए हुए थे. उनका परिवार चमोली जिले में रहता है.
ये भी पढ़ेंः मेरठ नगर निगम की मेयर सीट पर सस्पेंस कब खत्म होगा? सीट साइकिल के खाते में जाएगी या फिर RLD करेगी मुकाबला!