Dehradun News: व्यापारी के घर तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लूट, बेटे और भाई का अपहरण कर मांगी 7 करोड़ की फिरौती
Dehradun Loot: देहरादून में कुछ बदमाशों ने शहर के पॉश इलाके में घुसकर तमंचे के बल पर परिवार वालों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है.
Dehradun Crime News: राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं कि अब बदमाश दिनदहाड़े शहर के बीचों बीच घरों में घुस वारदातों को अंजाम देने से भी नही डर रहे है. घटना शहर के सबसे पॉश इलाके बसंतविहार की है जब शनिवार को दोपहर 12 बजे दिनदहाड़े हथियारों से लैस 3 बदमाश 614 नंबर फ्लैट में दाखिल हुए. यहां तकरीबन 2 से 3 घण्टे परिवार को चाकू और तमंचे के बल पर बंधक बना लिया. जिसके बाद अन्य साथियों ने बड़े आराम से पूरे घर को खंगाला और 7 लाख की नकदी के साथ 20 तोला सोना ले कर विकास त्यागी के बेटे हार्दिक और भाई का अपहरण कर अपने साथ ले गए.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी,एसपी सिटी ने पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत की, जिसमें कुछ पुरानी रंजिश निकल कर सामने आई है. हालांकि एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विकास त्यागी के पूर्व पार्टनर के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. उसके अलावा किसी के पास विकास त्यागी के बारे में इतनी अहम जानकारियां नहीं थी. क्योंकि हाल ही में विकास त्यागी दुबई से लौट कर भारत अपने घर पहुंचे थे.
7 करोड़ की मांगी गई फिरौती
विकास त्यागी का इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का व्यापार है. जो कि दुबई में रहकर करते हैं और उनका परिवार देहरादून में रहता है. विकास त्यागी के छोटे बेटे हार्दिक ने बताया कि जब तमंचे के बल पर चाचा भतीजे दोनों को अपहरण कर अपने साथ ले जा रहे थे तो बदमाश सभी के फोन चेक कर रहे थे. जिसमें उन्हें देहरादून एसएसपी अजय सिंह के साथ हार्दिक का फोटो दिखा. जिसके बाद बदमाशों ने दोनों को उत्तराखंड का बॉर्डर क्रॉस होने के बाद यूपी सहारनपुर के सुंदरपुर में छोड़ तो दिया. लेकिन सात दिनों में 2 करोड़ की फिरौती नही दी तो जान से मारने की धमकी भी दिए गए है.
बदमाशों को हर पल की पहले से थी खबर
बदमाशों को विकास के परिवार के हर सदस्य के मूवमेंट की खबर थी. कब विकास का छोटा बेटा स्कूल जाता है. कब आता है. इसके अलावा बदमाशों ने हरियाणा निवासी राजीव के नाम का जिक्र भी किया था. इसीलिए विकास त्यागी और उनके परिवार के साथ ही पुलिस के शक की सुई भी उधर को ही घूम रही है. वही विकास त्यागी की शिकायत पर वसंत विहार थाने में राजीव अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश में कई पुलिस टीमें रवाना की जा चुकी है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना सनसनीखेज है.
पुलिस ने जांच के लिए बनाई टीम
करोड़ो रुपए की कीमत चुका कर शहर के पॉश इलाके में फ्लैट लेने के बावजूद अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे है. उनका कहना है कि ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी सोसाइटी में चोरी हो चुकी है. उसके बावजूद बिल्डर फ्लैट में रहने वाले परिवारों की सुरक्षा में लापरवाही बरत रहा है. फ्लैट में रहने वाले परिवार ने कई दफा शिकायत कर चुके है. बावजूद इसके बिल्डर अपनी मनमानी कर फ्लैट में रहने वाले सैकड़ो परिवारों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटना के विषय में कुछ टीमें बनाई है.
ये भी पढ़ें: बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश, खंगाले गए 200 से ज्यादा CCTV कैमरे, ऐसे हुई गिरफ्तारी