Dehradun News: देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर बवाल देखने को मिला. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया और स्टेशन पर खड़ीं ट्रेनों और अन्य सामान में तोड़फोड़ भी की गई. घटना की सूचना मिलते हैं कि पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद लाठीचार्ज कर भीड़ का खदेड़ा गया. इस बीच पक्षों में खूब तनातनी चलती रही. पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. 


बताया जा रहा है कि ये मामला बदायूं के दो अलग-अलग समुदाय के युवक और युवती के प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को अजय सिंह नाम का युवक एक 16 साल की लड़की के साथ रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था. आरपीएस को संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. 


दो पक्षों के बीच जमकर बवाल
जिसके बाद आरपीएफ ने दोनों को कार्यालय में बिठा लिया और लड़की के परिजनों से संपर्क किया. जांच में पता चला की लड़की अपने घर से एक दिन पहले बिना बताए देहरादून आई है. जिसकी गुमशुदगी बदायूं थाने में दर्ज है. लड़की के परिवार जनों को सूचना मिलने पर वो यूपी पुलिस के साथ देहरादून के लिए निकल गए. इस बीत मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. 



जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और बवाल शुरू हो गया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से पथराव होने लगा. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई और स्थिति को नियंत्रित किया गया है, भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. एसएसपी देहरादून स्वयं पुलिस बल के साथ इलाके में गश्त पर है. अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है. 


इस मामले में कोतवाली नगर देहरादून में संगीन धाराओं के साथ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज व वीडियो इकट्ठा किए जा रहे हैं जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


'क्या इन्हें अपने नाम और धर्म पर विश्वास नहीं?',  नेम प्लेट विवाद पर योगी की मंत्री का बयान