Dehradun News: अब भगवा रंग में रंगा जाएगा देहरादून का प्रसिद्ध पलटन बाजार, विरोध में उतरी कांग्रेस
Paltan Bazar: दरअसल कांग्रेस इसे बीजेपी के पार्टी रंग भगवा से जोड़कर देख रही है. कांग्रेस का कहना है कि बाजार को उत्तराखंड के रीति रिवाजों से संबंधित रंग दिया जाना चाहिए.
Uttarakhand News: देहरादून का सबसे पुराना बाजार 'पलटन बाजार' (Paltan Bazar) स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भगवा यानी की ऑरेंज कलर का बनाया जाएगा. मार्केट की दुकानों के बोर्ड और दुकानों के ऊपर लगने वाले शेड भगवा रंग में नजर आएंगे. उधर कांग्रेस (Congress) ने इसका विरोध शुरू कर दिया है, कांग्रेस का कहना है कि एक ही पार्टी के झंडे को लेकर चलना दुर्भाग्यपूर्ण है, बाजार को उत्तराखंड के रीति रिवाजों से संबंधित रंग दिया जाना चाहिए.
अब भगवा रंग में रंगा जाएगा पलटन बाजार
बता दें कि स्मार्ट सिटी की बैठक में तय हुआ है कि बाजार की दुकानों के साइन बोर्ड और दुकानों के ऊपर लगने वाले शेड ऑरेंज कलर के होंगे. स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, डीएम देहरादून, विधायक और व्यापारी इस बैठक में मौजूद रहे. बैठक में देहरादून का पलटन मार्केट और उसके साथ अन्य छोटे मार्केट का क्या कलर होना चाहिए उस पर चर्चा की गई. अंत में भगवा कलर यानी ऑरेंज कलर पर हामी भरी गई और एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि साइन बोर्ड और शेड का ऑरेंज कलर होगा.
भगवा रंग को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
जानकारी के मुताबिक दुकानों के ऊपर लगने वाले इस कलर के शेड को स्मार्ट सिटी के खर्चे से किया जाएगा लेकिन कांग्रेस नेता इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. जोशी ने कहा ये राजनीतिक ध्रुवीकरण है. बाजार पर एक ऐसा कलर होना चाहिए जो उत्तराखंड से जुड़ा हुआ हो. कांग्रेस का आरोप है कि एक ही पार्टी के झंडे को लेकर बीजेपी चलना चाहती है.
शहरी विकास मंत्री को नहीं मामले की जानकारी
सबसे मजेदार बात ये है कि स्मार्ट सिटी की बैठक में पलटन बाजार की दुकानों के साइन बोर्ड और शेड का रंग तो तय हो गया लेकिन उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को इस बात की जानकारी ही नहीं है. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से जब पूछा गया कि क्या स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत ऑरेंज कलर यानि भगवा कलर किया जा रहा है तो उस पर उनका जवाब था कि उनको इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
दरअसल स्मार्ट सिटी की बैठक में बाजार का रंग ऑरेंज करने का निर्णय हुआ है, ऐसे में ऑरेंज कलर को फाइनल करने के पीछे की वजह जो भी हो लेकिन फिलहाल कांग्रेस इसे बीजेपी के पार्टी रंग भगवा से जोड़कर देख रही है. हां इतना जरूर है कि जहां स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे, वहीं अब भगवा कलर ने इसमें एक नया मोड़ ला दिया है.
यह भी पढ़ें: