Uttarakhand News: उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में बारिश की संभावना को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार को देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके लिए देहरादून के जिलाधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है.


जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, "भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से दिनांक 22 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है. इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है. अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 23.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है.


मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए गए ये निर्देश


आदेश में आगे कहा गया है, "जनपद समस्त शासकीय/गैर शासकीय और निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र दिनांक 23.08.2023 को बंद रहेंगे. मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएंगे." गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है. साथ ही भूस्खलन की भी घटना हुई, जिसमें कई लोगों की जान गई है.


ये भी पढ़ें- Kedarnath Yatra: 12 लाख पहुंची केदारनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, भारी आपदा के बाद भी नहीं डगमगा रहे कदम