Uttarakhand News: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) ( Lt General Anil Chauhan )को देश का दूसरा सीडीएस (CDS) यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है. जनरल बिपिन राव (General Bipin Rawat) की मौत के बाद सेना का यह अहम पद खाली पड़ा हुआ था. अनिल चौहान की नियुक्त के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोगों में खुशी का माहौल है, क्योंकि वह इसी पहाड़ी राज्य से ताल्लुक रखते हैं. वह राज्य के पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले के रहने वाले हैं. बता दें कि बिपिन रावत भी उत्तराखंड के रहने वाले थे.


नौ महीने से खाली पड़ा था पद


सीडीएस नियुक्त किए जाने से पहले अनिल चौहान नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट में मिलिट्री एडवाइजर के रूप में तैनात थे. इन्होंने सेना में 40 वर्षों तक सेवा दी है. पिछले साल दिसंबर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल रावत की मृत्यु हो गई थी.  तमिलनाडु में हुई इस दुर्घटना में उनकी पत्नी की भी मौत हो गई थी. जनरल रावत की मौत के कारण सीडीएस का पद पिछले नौ महीने से खाली पड़ा हुआ था. जनरल रावत भी पौड़ी के ही रहने वाले थे.



PFI Ban: 'पीएफआई है क्या बीमारी, जनता को बताए सरकार', किसान नेता राकेश टिकैत की मांग


उत्तराखंड के सपूत को बधाई - सीएम धामी


उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने नियुक्ति की जानकारी सामने आने के बाद ट्वीट किया, 'उत्तराखंड के सपूत लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (से.नि.) जी को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.'


ये भी पढ़ें -


UP: हरदोई में किसान ने कराया भैंस के बच्चे का मुंडन, 300 लोगों को दी दावत, जानिए वजह