Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार सैनिकों के कल्याण (soldiers' welfare) के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सैनिकों और पूर्व सैनिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक मदद का भी जिक्र किया. सीएम धामी ने यह बात देहरादून में कारगिल युद्ध (Kargil War) के शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही.
शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
सीएम धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार वालों से भी मुलाकात की. इससे जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून में कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुझे शहीद सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.' उन्होंने आगे लिखा, 'दुर्गम व विपरीत परिस्थितियों में भी असाधारण शौर्य एवं पराक्रम के साथ दुश्मन के दांत खट्टे कर मां भारती की शान तिरंगे को लहराकर मातृभूमि को गौरवान्वित करने वाले शूरवीरों को शत्-शत् नमन. जय हिंद!'
सैनिकों की बेटी की शादी के लिए देते हैं एक लाख - धामी
सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा, 'राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. पूर्व सैनिकों के बच्चों और सैनिकों की विधवाओं को पोस्टग्रैजुएट छात्रवृत्ति दी जा रही है, पहली कक्षा से बिजनस एजुकेशन दिया जाता है. राज्य के सैनिकों की बेटियों और पूर्व सैनिकों की अनाथ बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये दिए जाते हैं.'
ये भी पढ़ें -