Devasthanam Board Dissolved: कांग्रेस भवन में आज तमाम तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड पर कांग्रेस द्वारा दिए गए समर्थन को लेकर कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद दिया. तीर्थ पुरोहित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी का सड़क से लेकर सदन तक देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों को समर्थन देने को लेकर धन्यवाद दिया. हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देवस्थानम बोर्ड को वापस लिए जाने के ऐलान के बाद तमाम तीर्थ पुरोहित यहां मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद देते नजर आए थे. राजनीतिक दृष्टिकोण से अगर से देखा जाए तो तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड वापस लिए जाने के बाद बीजेपी के समर्थन में है या कांग्रेस के इस को लेकर असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही है. वहीं जब उनसे इस मामले में बात की गई तो उनमें से कुछ खुले तौर पर कांग्रेस को समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं जबकि कुछ तीर्थ पुरोहित समर्थन करने में बचते भी नजर आए.


कांग्रेस ने लगाया ये आरोप


उधर तीर्थ पुरोहितों द्वारा कांग्रेस को धन्यवाद देने पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी का शुक्रिया अदा किया. गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव बेहद करीब हैं, ऐसे में कांग्रेस का ये भी आरोप है कि सरकार ने दबाव में आते हुए देवस्थानम बोर्ड को चुनाव से ठीक पहले वापस लेने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद कांग्रेस इसे अपनी जीत बता रही है. तीर्थ पुरोहित 2022 के विधानसभा चुनाव में किसको समर्थन देंगे ये तो देखने वाली बात होगी लेकिन अभी कुछ तीर्थ पुरोहित खुले तौर पर कांग्रेस के साथ हैं तो वहीं कुछ चुनावी सवालों पर बचते भी दिखाई दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Gurugram Namaz: गुरुग्राम के सेक्टर-37 में खुले में नमाज का फिर विरोध, पुलिस ने की ये कार्रवाई


Haryana News: वायु प्रदूषण को लेकर हरियाणा सरकार ने चार जिलों के स्कूलों को लेकर किया ये बड़ा फैसला