Uttarakhand: लुधियाना में उत्तराखंड रोडवेज बस से चुराया डीजल, ड्राइवर समेत दो कर्मचारी बर्खास्त
उत्तराखंड रोडवेज बस से डीजल चुराकर पंजाब की निजी बस को देने के मामले में दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. परिवहन विभाग ने ड्राइवर और सह-चालक को बर्खास्त किया गया है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड रोडवेज (Roadways) बस से डीजल चुराने का मामला सामने आया है जिसमें दो लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है. लुधियाना बस अड्डे पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के टनकपुर डिपो की बस का ये मामला है. ये घटना पंजाब में लुधियाना बस अड्डे की बताई जा रही है जिसमें डीजल टैंक में पाइप लगाकर डीजल चुराकर बगल में खड़ी पंजाब की निजी बस में डालने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) के कर्मियों ने वीडियो बना इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया.
ड्राइवर करा रहा था डीजल की चोरी
वीडियो में उत्तराखंड रोडवेज का चालक बस में भीतर बैठकर खुद डीजल चोरी करा रहा है. शनिवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई और रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों के विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप पर पहुंच गई. महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि वीडियो के संबंध में एजीएम टनकपुर से स्पष्टीकरण तलब करते हुए जांच बैठा दी गई है. संबंधित बस पर तैनात विशेष श्रेणी चालक भगवान राम और परिचालक रिंकू कांडपाल को बर्खास्त करने के आदेश दिए गए. परिवहन निगम की बस से डीजल चोरी करने के मामले में टनकपुर और पिथौरागढ़ डिपो का बुरा हाल है.
पहले भी सामने आया है चोरी का मामला
इन डिपो में पहले भी लगातार इस तरह के मामले आते रहे हैं. अभी जून में ही टनकपुर डिपो से दिल्ली जा रही बस में गजरौला में डीजल चोरी का वीडियो भी वायरल हुआ था. उससे पहले पिछले दिसंबर में पिथौरागढ़ डिपो की एक बस से डीजल की चोरी का मामला सामने आया था. रोडवेज कर्मचारियों की मानें तो अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ जाने वाली इन डिपो की अधिक बसें रात्रि सेवा की हैं और ज्यादातर चालक बस को जानबूझकर 50 किमी से नीचे की रफ्तार पर चलाते हैं, ताकि डीजल की कम खपत हो. इसमें जो डीजल अतिरिक्त रहता है, वो चोरी कर बेचा जाता है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

