Char Dham Yatra: यात्रियों के लिए महंगा हो सकता है चार धाम का सफर, सामने आई ये बड़ी वजह
चार धाम में सार्वजनिक परिवहन का किराया बढ़ाने को लेकर कमेटी बनाई गई है जो जल्द ही इसपर निर्णय लेकर किराये में बढ़ोतरी कर सकती है.
Dehradun News: देहरादून में चार धाम का सफर यात्रियों के लिए महंगा हो सकता है. चार धाम में सार्वजनिक परिवहन का किराया बढ़ाने को लेकर कमेटी बनाई गई है जो जल्द ही इसपर निर्णय लेकर किराये में बढ़ोतरी कर सकती है. आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए आज परिवहन आयुक्त कार्यालय में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने सभी बैठक ली. बैठक में परिवहन आयुक्त के साथ सभी निजी वाहन संचालक भी मौजूद रहे.
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए रोडवेज निजी वाहन चालक टीजीएमओ को भी साथ लिया जाएगा ताकि यात्रा और भी सुगम हो. चंदन रामदास ने बताया कि इस चारधाम यात्रा के दौरान किराया बढ़ाए जाने को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी और वह कमेटी शासन स्तर पर अपनी रिपोर्ट भेजेगी जिसमें मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद बीच का रास्ता निकाला जाएगा. जिससे यात्रियों को भी किराए का अतिरिक्त बोझ न वहन करना पड़े और वाहन चालकों को भी नुकसान न उठाना पड़े.
परिवहन मंत्री ने दी ये जानकारी
बैठक के बाद परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज चारधाम यात्रा को लेकर के परिवहन भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें हमारे विभाग के सभी अधिकारी और परिवहन आयुक्त के साथ साथ हमारे जो निजी वाहन व्यवसायी हैं जो चारधाम यात्रा में हमको सहायता करते हैं, जिनके कारण चारधाम यात्रा चलती है, उन सभी प्रतिनिधियों को हमने सुना हैं, और दोनों की तरफ से ये प्रयास हो रहा है कि चारधाम यात्रा ऐतिहासिक हो, सुविधाजनक हो और यात्रियों को हम हर चीज की सुविधा दे सकें.
परिवहन मंत्री ने आगे कहा कि कई लोगों के सुझाव आए हैं कि किराया बढ़ाया जाए तो किराया बढ़ाने के लिए हमारी एक कमेटी तय हुई है, वो कमेटी तय करेगी और उसके बाद शासन स्तर पर आएगी, मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का अनुमोदन करके हम यह प्रयास करेंगे कि चार धाम यात्रा में अनावश्यक बोझ ना यात्रियों पर पड़े और ना ही वाहन स्वामियों को ज्यादा नुकसान हो. कोई बीच का रास्ता निकाल करके दोनों पक्षों के लिए ठीक करने का काम करेंगे, ग्रीन कार्ड जो पहले दो महीने के लिए बनता था अब इसकी व्यवस्था हमने नवम्बर तक के लिए कर दी है जो हमारे वाहन स्वामियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
चार धाम यात्रा से पहले बढ़ किराया सकता है, परिवहन विभाग की सार्वजनिक यात्री वाहनों का किराया बढ़ाने की तैयारी, पेट्रोल-डीजल, बीमा फिटनेस शुल्क इन दों में हुई बढ़ोतरी के बाद अब किराया बढ़ सकता है , जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पडे़गा. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अधिकतम 30% की किराये में बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Meerut की मीट फैक्ट्री मामले में कुरैशी परिवार को राहत, 26 अप्रैल तक HC ने ध्वस्तीकरण पर लगाई रोक