Uttarakhand News: उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में सड़क पर खुलेआम ट्रैफिक रोककर शराब पीने के मामले में इनामी आरोपी बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) आज भी कोर्ट में पेश होने नहीं आया. कटारिया ने पुलिस (Dehradun Police) को खुलेआम चुनौती दी थी. कटारिया को एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें कोर्ट से कटारिया को बेल भी मिल चुकी है. ऐसे में बी वॉरंट के तहत उसको देहरादून कोर्ट (Dehradun Court) में पेश होना था लेकिन कटारिया ने देहरादून पुलिस को फिर से चकमा दे दिया. 


11 अक्टूबर को होनी है सुनवाई 
दिल्ली के एक मामले में कटारिया को जमानत मिल चुकी है ऐसे में उसने स्वयं कोर्ट में पेश होने की बात कही है. वहीं देहरादून शराब मामले में कटारिया की अर्जी पर 11 अक्टूबर को सुनवाई होनी है. ऐसे में ये भी हो सकता है कि कटारिया अंडर ग्राउंड ही रहे और कोर्ट में पेश न हो. उधर पुलिस ब्लॉगर कटारिया पर 82 के तहत कार्रवाई कर चुकी है. 


Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी, जानिए- अब कैसी है हालत


की जाएगी कुर्की की कार्रवाई
अब पुलिस का कहना है कि अगर कटारिया कोर्ट में पेश नहीं होता है तो उसके खिलाफ 83 के तहत कार्रवाई यानी कुर्की की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. बता दें कि 11 अगस्त को देहरादून पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन कटारिया को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है.


धमकाया था उत्तराखंड पुलिस को
बता दें कि बॉबी कटारिया को दिल्ली से देहरादून लाकर कोर्ट में पेशी होनी थी. कटारिया ने दिल्ली में सरेंडर किया था जिसके बाद उसे तिहाड़ जेल भेजा गया था. उसपर उत्तराखंड पुलिस को धमकाने के भी आरोप हैं. इसके बाद पुलिस उसे लेकर बहुत सख्त हो गई थी.


Congress President Election: गांधी परिवार की कांग्रेस पर कम होगी पकड़? पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने दिया जवाब