Uttarakhand News: चारधाम यात्रा से परिवहन निगम को बड़ा फायदा, घाटे में चल रहे निगम को इस बार हुई रिकॉर्ड कमाई
Uttarakhand Transport Minister Chandan Ramdas ने बताया, बसों के संचालन से Chardham Yatra में परिवहन निगम को सवा चार करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. इसने निगम का कर्ज समाप्त कर दिया है.
![Uttarakhand News: चारधाम यात्रा से परिवहन निगम को बड़ा फायदा, घाटे में चल रहे निगम को इस बार हुई रिकॉर्ड कमाई Dehradun Uttarakhand Chardham Yatra benefits Transport Department earning more than four crores ANN Uttarakhand News: चारधाम यात्रा से परिवहन निगम को बड़ा फायदा, घाटे में चल रहे निगम को इस बार हुई रिकॉर्ड कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/798930de12abe5c0dcdd3cfe27e43b861658388858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: मई और जून में हुई चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) से इस बार परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Department) को भी अच्छा फायदा हुआ है. यात्रा सीजन के दौरान मात्र सवा महीने में परिवहन निगम ने तकरीबन सवा चार करोड़ रुपए कमाए हैं. इससे घाटे में चल रहे परिवहन निगम को अपनी देनदारी उतारने में फायदा मिला है क्योंकि परिवहन निगम पर कर्मचारियों की सैलरी समेत अन्य देनदारी थी. निगम को इस कमाई से कर्मचारियों की सैलरी और अन्य देनदारी उतारने में मदद मिली है.
परिवहन मंत्री ने क्या बताया
परिवहन मंत्री चंदन रामदास (Uttarakhand Transport Minister Chandan Ramdas) ने बताया कि, इस बार चार धाम यात्रा में अलग से तकरीबन 100 बसें लगाई गईं थी ताकि यात्रियों को आसानी से चारधाम यात्रा कराई जा सके. इन बसों के संचालन से चारधाम यात्रा में इस बार परिवहन निगम को सवा चार करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. इसने परिवहन निगम के कर्ज को समाप्त कर दिया है. इसके साथ ही कर्मचारियों की जून माह तक की सैलरी भी दे दी गई है. मंत्री ने बताया कि 2022 तक के पूर्व कर्मचारियों के जितने भी देयक निगम पर थे वे सब उतार दिए गए हैं.
Etah: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं नकली दूध और घी का सेवन, एटा में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
बस अड्डे, डिपो बनेंगे आधुनिक- मंत्री
परिवहन मंत्री ने बताया, रोडवेज बस अड्डे और डिपो को आधुनिक बनाने का मसौदा तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इस दिशा में आगे काम किया जाएगा. चंदन राम दास ने दावा किया कि आने वाले दिनों में रोडवेज को एक मजबूत स्थिति में लाने का काम किया जाएगा. उसके लिए रोडवेज डिपो और स्टेशनों को आधुनिक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सौजन्य और पीपीपी मोड पर इन सभी स्टेशनों और डिपो को हाईटेक बनाया जाएगा.
'इस्तीफे वाली चिट्ठी' के बाद आज CM योगी से मिलेंगे दिनेश खटीक, जेपी नड्डा से भी कर चुके हैं मुलाकात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)