Dehradun News: उत्तराखंड में पीने के पानी का संकट बढ़ता जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में पेयजल के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ देहरादून में समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि, "इस समय टैंकरों से जल की आपूर्ति हो, पेयजल लाइनों के माध्यम से आपूर्ति हो, साथ ही जल जीवन मिशन का काम जल्द से जल्द पूरा हो.''


जल संकट की स्थिति है
बता दें कि राज्य में गर्मी का मौसम शुरु होने के साथ ही पीने के पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. कई क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति गहराती जा रही है. जहां एक तरफ नलों में पानी सूख गया है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को पानी के लिए लाइनों में खड़े होना पड़ रहा है. यह कोई पहली बार नहीं है. राज्य में हर साल गर्मियों में पीने के पानी की दिक्कत होती है. पहाड़ी इलाकों में तो पानी के लिए लोगों को कई किलोमीटर चलना पड़ता है.






सीएम ने और क्या कहा
सीएम ने कहा कि, जहां पाइप लाइन लग गई हैं, वहां पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो. 2023 तक हम अपने लक्ष्य को पूरा करें इसके लिए हमने बैठक की है. हमारे कुछ ठेकेदारों की भी समस्याएं आई हैं, उसका हम जल्द मंत्रिमंडल की समिति में समाधान करेंगे.


Uttarakhand Electricity Crisis: बढ़ती गर्मी के साथ गहराया बिजली संकट, उद्योगों और ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुई कटौती


लगातार काम कर रहे- सीएम
सीएम धामी ने आज यह भी कहा कि, हमारे राज्य की भौगोलिक स्थिति उबड़-खाबड़ है. हमें हर साल ओलावृष्टि और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है. हम ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हमने ग्लेशियरों के पिघलने से संबंधित स्थिति का जायजा लिया है.


बिजली संकट भी बढ़ा
राज्य में बिजली का संकट भी बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को कई घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को और ज्यादा दिक्कत हो ही है क्योंकि यहां बिजली की कटौती ज्यादा हो रही है. बता दें कि कोयले के दाम बढ़ने की वजह से भी देश में बिजली की समस्या आ रही है. 


बिजली कि स्थिति पर क्या कहा
बिजली की स्थिति पर सीएम ने कहा कि, इस मामले को लेकर हमने कल भी बात की है और हम लगातार समीक्षा कर रहे हैं कि जो परेशानी आ रही है उसका जल्द ही कोई अच्छा रास्ता निकाला जाए. कल हमने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से भी बात की थी.






Uttarakhand Water Problem: उत्तराखंड में गहराया पीने के पानी का संकट, सूखने लगे घरों के नल, लोग परेशान