Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून (Dehradun) में शनिवार को बीजेपी (BJP) के 101 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. महानगर बीजेपी द्वारा आयोजित विचार यात्रा गोष्ठी में सीएम ने इन सभी वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया. यह सभी वरिष्ठ नेता बीजेपी के लिए जनसंघ के दौरान से काम कर रहे हैं. बता दें कि 6 अप्रैल को बीजेपी ने स्थापना दिवस के मौके पर विचार यात्रा गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया था, जो प्रदेश भर में आयोजित की जा रही है. इसी के मद्देनजर बीजेपी महानगर द्वारा विचार यात्रा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने आज उन वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया है जिन्होंने पार्टी के लिए समर्पण भावना से काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद यह बात कही है कि बीजेपी आज वरिष्ठ नेताओं की बदौलत ही आगे बढ़ी है, जिन्होंने जनसंघ के दौरान से बीजेपी को सींचा है, इसीलिए बीजेपी ने आज अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. वहीं महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करती है, उन्हीं के सम्मान की बदौलत आज पार्टी आगे बढ़ रही है, इसलिए आज 101 वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया गया.
लैंड जिहाद पर होगी कार्रवाई-सीएम
मुख्यमंत्री ने लैंड जिहाद को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह के लैंड जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी जमीन पर जहां भी अवैध मजारे हैं उन्हें हटा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी भी स्तर पर सरकारी जमीनों पर अवैध मजारे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर अवैध मजारे पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जोशीमठ में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद देहरादून आकर सीएम ने कहा कि, सभी परिस्थितियां सामान्य हैं और चारधाम यात्रा के दौरान इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ओली में आयोजित हुई मैराथन प्रतियोगित से बड़ा मैसेज गया है. इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्थिति सामान्य होने का संदेश मिलेगा.