Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के कालसी में खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नजर आये. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. सीएम धामी ने कहा," प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. सीएम धामी ने कहा '' पहले गोली का जवाब देने से पहले सोचना पड़ता था, आज गोली का जवाब गोलों से दिया जाता है."


अब हमले का जवाब देने के लिए सेना को किसी नहीं पूछना नहीं पड़ता


सीएम धामी ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति से बदलाव आना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 'नया भारत' दुश्मन की हर नापाक हरकत का माकूल जवाब देने के लिए सक्षम है. बालाकोट एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक इसके जीते-जागते उदाहरण हैं. सीएम धामी ने कहा कि पहले कोई हमला होता था तो सेना के जवानों को पूछना पड़ता था कि हमले का जवाब देना है या नहीं देना है. अब तो गोली से हमला होता है तो सेना को किसी से पूछना नहीं पड़ता गोली का जवाब गोले से दिया जाता है. 


इसके पहले एक अन्य ट्वीट में सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने इन 8 वर्षों में मध्यम वर्ग के जीवनयापन को और आसान बनाते हुए आयुष्मान योजना, हर घर पेयजल की सुनिश्चितता कर प्रणाली में सुधार जैसे अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Sultanpur News: सुल्तानपुर में कुत्ते ने मालिक की जान बचाने के लिए खाई गोली, पशु चिकित्सकों की लापरवाही के बाद तोड़ा दम


UP Weather Forecast: यूपी में अभी और सताएगी भीषण गर्मी, हीट वेव से भी नहीं मिलेगी राहत, जानिए मौसम पर क्या है ताजा अपडेट