Uttarakhand Congress: उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahra) ने बड़ा बयान दिया है. माहरा ने कहा है कि मैं कांग्रेस के भीतर गुटबाजी को खत्म करने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि, यहां ना मेरा कोई गुट होगा, न हरीश रावत (Harish Rawat) का होगा और न ही प्रीतम सिंह का होगा. करण माहरा ने कहा कि मुझे जिम्मेदारी दी गई है कि मैं कांग्रेस के अंदर गुटबाजी को खत्म करूं. अब आपको कोई गुटबाजी नहीं दिखाई देगी बल्कि कांग्रेस एक साथ काम करती हुई दिखाई देगी.


विधायकों की नाराजगी पर क्या कहा
विधायकों की नाराजगी पर भी माहरा ने कहा कि तीन विधायक कार्यक्रम में नहीं आ पाये. वे भी जल्द ही हमारे साथ होंगे. मैं कप्तान होने के नाते सभी चीजें जल्द ठीक कर दूंगा. बता दें कि अभी भी कांग्रेस के तीन विधायक कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं, जिसमें हरीश धामी, मदन बिष्ट और मयूख महर शामिल हैं.


Uttarakhand News: गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई, 150 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की


सामने आ रही अंदरुनी कलह
राज्य कांग्रेस में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. विधानसभा चुनाव में पार्टी के सिर्फ 19 विधायक जीतकर आए थे. वे भी अब एकजुट दिखाई नहीं दे रहे हैं. यहां प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के कार्यक्रम में कई विधायक पहुंचे ही नहीं. माहरा चाहे कितना भी दावा करें लेकिन यह गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी इस कार्यक्रम में नहीं दिखे, हालांकि इसकी वजह निजी बताई जा रही है. 


Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में केवल हिन्दुओं के प्रवेश पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?