Dehradun News: वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर 9 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
Dehradun Crime News: पुलिस ने 2 ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़ित को ऑनलाइन व्हाट्सएप चैट के जरिए रेट लिस्ट भेजकर ठगी करते थे. जानें पूरा मामला क्या है.
Dehradun Cyber Fraud: वैष्णो देवी हेली सेवा (Vaishno Devi heli service) बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों (Cyber fraud) ने उत्तराखंड में देहरादून के एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये ठग लिए. ठगों द्वारा मां वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा देने के नाम पर फर्जी साइट बनाकर पीड़ित से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया और बातों में फंसाकर मोटी रकम ठग ली गई. पीड़ित व्यक्ति द्वारा पूरा मामला साइबर पुलिस (Cyber police) को बताया गया.
दो ठग गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों द्वारा पीड़ित को ऑनलाइन व्हाट्सएप चैट करके रेट लिस्ट भेजकर ये ठगी की गई, जिसमें विभिन्न खातों में पैसे मंगाए गये हैं. आरोपियों द्वारा ऐसे कई अन्य लोगों को ठगने की भी आशंका जताई जा रही है जिसपर साइबर पुलिस पूछताछ कर रही है.
कैसे करते थे ठगी
सीओ साइबर अंकुश मिश्रा ने बताया कि, इस मामले में हमने दो लोगों को बिहार के पटना से पकड़ा है. जम्मू कश्मीर में माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जो टूरिस्ट जाते हैं वहां पवन हंस की हेलीकॉप्टर सेवा भी दी जाती है. इन अपराधियों का एक गैंग है. इन्होंने एक फर्जी वेबसाइट बना रखी थी और लोगों को ऑनलाइन ऑफर देते थे कि जिसको भी हेली सर्विस चाहिए वो यहां से ऑनलाइन बुकिंग करवा सकता है.
सीओ ने बताया कि, जिन लोगों के साथ ठगी हुई है उन्होंने पहले ऑनलाइन बुकिंग की फिर उन्होंने कस्टमर केयर नंबर को सर्च इंजन पर ढूंढा तो वो एक फर्जी नंबर निकला. इनलोगों ने उनको ईमेल, व्हाट्सएप और कॉलिंग के माध्यम से झांसे में लिया और इस ठगी को अंजाम दिया.
सिम का डाटा खंगाला जाएगा
सीओ ने बताया कि, आरोपियों से 12 मोबाइल फोन, 18 एटीएम और डेबिट कार्ड सहित 14 फर्जी सिम भी बरामद किये हैं. सभी सिम का डाटा खंगाला जाएगा जिससे अन्य राज्यों में और भी जो लोग इनके द्वारा ठगे गए हैं वे भी मिलेंगे. इसमें कई और लोगों के साथ भी इस तरह की ठगी होने की पूरी संभावना है. पुलिस इसपर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Etah News: घर से लौटने के बाद सिपाही ने सरकारी रायफल से खुद को मारी गोली, सामने आई ये वजह