Dehradun News: अगर आप दूध, दही और पनीर के शौकीन हैं तो अब आप सावधान हो जाएं क्योंकि अब आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा क्योंकि उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) में दूध, दही पनीर समेत अन्य खाद्य पदार्थों के 47 में से 22 सैंपल फेल हो चुके हैं. इतना ही नहीं जिस तेल से आप अपनी दाल और सब्जी में तड़का लगाते हैं उसका सैंपल भी खाने योग्य नहीं पाया गया है. यह बात देहरादून के कई डेयरी और तेल कंपनियों से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट से पता चली है.
10 पर मुकदमा दर्ज
हाल ही में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने देहरादून के कई दूध, डेयरी, खाद्य तेल कंपनियों पर छापेमारी की थी जिसमें 47 सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजे गए थे. जांच के बाद 47 सैंपल में से 22 सैंपल फेल पाए गए हैं. फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने इसपर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. इनमें से 10 कंपनियों और डेयरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और उनपर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके अलावा 12 फेल सैंपल पर भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
डिप्टी कमिश्नर ने क्या बताया
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर एसएस रावत ने बताया कि हाल ही में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने राजधानी देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की थी जिसमें डेरी, तेल कंपनियों समेत अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानें शामिल थी. इसमें 47 सैंपल रुद्रपुर लैब में जांच के लिए भेजे गए थे. जांच में 22 सैंपल पूरी तरह से फेल पाए गए हैं. ये 22 सैंपल खाने योग्य नहीं हैं.