Uttarakhand News: कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2022) के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड के नौजवान बड़ी संख्या में सेना में जाएंगे इसके लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद और व्यवस्थाएं की गईं हैं. सीएम धामी ने यह भी कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में सेना के मनोबल को बढ़ाने और उनके वेलफेयर के लिए काम किया जा रहा है. सीएम धामी ने कहा कि, उत्तराखंड सरकार की ओर से भी सभी चक्र विजेताओं की सम्मान धनराशि बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा, उत्तराखंड के अधिक से अधिक नौजवानों को सेना में जगह मिले, इसके लिए भर्ती प्रशिक्षण केंद्र भी खोले गये हैं.


शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
सीएम ने आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून में कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि, इस अवसर पर मुझे शहीद सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. सीएम ने कहा, दुर्गम और विपरीत परिस्थितियों में भी असाधारण शौर्य एवं पराक्रम के साथ दुश्मन के दांत खट्टे कर मां भारती की शान तिरंगे को लहराकर मातृभूमि को गौरवान्वित करने वाले शूरवीरों को शत्-शत् नमन, जय हिंद!


UP Cabinet Meeting: यूपी में सरकारी स्कूल के बच्चों को सीएम योगी की सौगात, ड्रेस के लिए अब मिलेंगे 1200 रुपये
 
पेपर लीक पर क्या कहा सीएम ने
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा मामले में पेपर लीक की कार्रवाई पर सीएम धामी ने कहा कि, अभी और भी ऐसे आयोग हैं जिनपर कार्रवाई होनी है. सीएम ने यह साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में एक बड़ा रैकेट चलाया जा रहा था जिसपर संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की गई है और जो भी अन्य इस तरह के मामले हैं उन पर तेजी से कार्रवाई होगी.


बता दें कि, 2021 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई स्नातक स्तरीय भर्ती में मुख्यमंत्री के पास पेपर लीक की शिकायत गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने के निर्देश दिये और एसटीएफ ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया.


African Swine Fever: कानपुर में पांच सुअरों में अफ्रीकन फीवर की पुष्टि, जानिए- इंसानों को इससे कितना खतरा है?