Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में कार्रवाई के लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दी अहम जानकारी
अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस को अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट मिलते ही मामले में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अब तक चार गवाहों के बयान दर्ज कराए हैं.
Uttarakhand News: अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) हत्याकांड में उत्तराखंड पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले यह बताया गया था कि एसआईटी (SIT) को अंकिता की हत्या के पीछे का उद्देश्य पता चल गया है. अंकिता पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के एक रिजॉर्ट में काम करती थी और वह लापता चल रही थी. शक के आधार पर रिसॉर्ट के मालिक और प्रबंधकों को गिरफ्तार किया गया था जिनकी निशानदेही पर उसका शव एक नहर से बरामद किया गया था.
गलत काम छिपाने के लिए हुई हत्या
आज एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया, 'हम फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. जैसे ही फोरेंसिक रिपोर्ट आ जाएगी हम उस पर कार्रवाई करेंगें. ' वहीं मुरुगेशन ने इससे पहले बताया था कि अंकिता की हत्या के पीछे का उद्देश्य रिसॉर्ट में हो रहे गलत काम को छिपाना था. वहां जॉब के नाम पर वीआईपी गेस्ट को स्पेशल सर्विस दिलाई जा रही थी. उन्होंने बताया था कि रिसेप्शनिस्ट अंकिता पर रिसॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य अनैतिक काम करने का दबाव बना रहा था. अंकिता ने जब ऐसा करने से इनकार कर दिया तो पोल खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी गई.
चार गवाहों के दर्ज किए गए हैं बयान
एसआईटी ने मामले में पुलकित आर्य और दो प्रबंधकों अंकित और सौरभ को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ उन्हें अहम सबूत मिले हैं. आरोपों की पुष्टि के लिए चार गवाहों के भी बयान दर्ज कराए गए हैं. पुलकित आर्य़ पूर्व मंत्री विनोद आर्य़ का बेटा है जिसे बीजेपी ने इस घटना के बाद पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बीजेपी नेता के बेटे के इस घटना में शामिल होने और आनन-फानन में रिसॉर्ट को तोड़े जाने के कारण भी सरकार सवालों के घेरे में आ गई थी. खुद अंकिता के पिता ने रिसॉर्ट तोड़ने पर सवाल उठाए थे. हालांकि पुलिस ने दावा किया था कि सभी साक्ष्य जुटाने के बाद ही रिसॉर्ट को तोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें -