Uttarakhand News: फिल्मकारों के बीच लोकप्रिय शूटिंग स्थल के रूप में उभरे उत्तराखंड में जल्द ही फिल्म सिटी (Film City) स्थापित की जाएगी. इस फिल्म सिटी में फिल्म शूटिंग और निर्माण से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने मंगलवार शाम को देहरादून (Dehradun) में सूचना विभाग की एक बैठक में इस संबंध में अधिकारियों से प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए भूमि का चयन करने को कहा.


क्या कहा सीएम के विशेष प्रमुख सचिव ने
सीएम के विशेष प्रमुख सचिव ने कहा कि, “प्रदेश में फिल्म उद्योग से संबंधित अवस्थापना विकास के लिए कार्ययोजना बना ली जाए और फिल्म सिटी में फिल्म शूटिंग और निर्माण संबंधी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं.” अभिनव कुमार ने राष्ट्रीय स्तर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क करके उसकी शाखा उत्तराखंड में खोलने के लिए प्रयास करने और राज्य के विश्वविद्यालयों में फिल्म और फिल्म निर्माण से संबंधित पाठ्यक्रम शुरू करने के भी निर्देश दिए.


Lok Sabha Election 2024: यूपी के लिए BJP का खास प्लान, हारी हुई सीटों पर इन केंद्रीय मंत्रियों को दी अहम जिम्मेदारी


बनेगी सब्सिडी की योजना
सीएम के विशेष प्रमुख सचिव ने यह भी कहा कि, उत्तराखंड की बोली या भाषा पर आधारित किसी फिल्म का चयन अन्तर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर के फिल्म महोत्सव के लिए होने पर उसे प्रोत्साहन देने के लिए विशेष सब्सिडी योजना बनाई जाए. उन्होंने पर्वतीय और सीमांत क्षेत्रों में मोबाइल थिएटर के लिए भी सब्सिडी की योजना बनाने को कहा.


Pitbull Dog Attack: पिटबुल डॉग ने किया अपनी मालकिन पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत