Uttarakhand Student Union Election Voting: उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. जहां जिला प्रशासन छात्र संघ चुनावों को शांतिपूर्वक निपटाने की तैयारी में जुटा है, वहीं छात्र संगठन भी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. प्रदेश के सभी 119 डिग्री कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव की स्थिति साफ हो चुकी है. 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होंगे और उसी दिन मतगणना होगी. ऐसे में चुनाव से पहले कॉलेजों में अब छात्रसंघ चुनाव का शोर जमकर सुनाई दे रहा है. 


प्रदेश के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज डीएवी कॉलेज में तकरीबन 11 हजार के करीब छात्र मतदान करेंगे. नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई (NSUI) और एबीवीपी (ABVP) में जोरदार टक्कर मानी जा रही है. इसके साथ ही महासचिव पद पर सत्यम ग्रुप, आर्यन ग्रुप में सीधी टक्कर है.


एनएसयूआई का दावा
एनएसयूआई का दावा है कि इस बार कोरोना के 2 साल बाद डिग्री कॉलेज में चुनाव हो रहे हैं और जिस तरह से कोरोना काल में एनएसयूआई ने छात्रों की सहायता की है उसकी वजह से छात्रों का रुझान एबीवीपी की ओर न जाकर एनएसयूआई की ओर है. इस बार डीएवी कॉलेज में एनएसयूआई परचम लहराएंगे. इसके अलावा सत्यम ग्रुप, आर्यन ग्रुप और दूसरे छात्र संगठन भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.


एबीवीपी का दावा
वहीं एबीवीपी के कार्यकर्ता भी यह दावा कर रहे हैं कि जिस तरह से पिछले कई सालों से लगातार डीएवी कॉलेज में एबीवीपी का कब्जा रहा है वैसे ही इस बार भी प्रदेश के अधिकांश कॉलेजों में एबीवीपी जीत हासिल करेगी जिसके लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं.


UP Politics: अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन में नई जिम्मेदारी पर ओपी राजभर का रिएक्शन, BJP के साथ जाने को लेकर कही ये बात