Uttarakhand News: Dehradun से दिल्ली रूट पर आज से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन सुविधाओं से होंगी लैस
Uttarakhand Transport Corporation: परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पर्यावरण प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार ने इस ओर कदम बढ़ाया है.
Uttarakhand News: देहरादून (Dehradun) से दिल्ली (Delhi) आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है. पहली बार उत्तराखंड के देहरादून से दिल्ली रुट (Dehradun to Delhi Bus)
पर यात्री इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) से आरामदायक सफर कर सकेंगे. उत्तराखंड परिवहन निगम को देहरादून से दिल्ली मार्ग पर चलाने के लिए पांच इलेक्ट्रिक बसें मिल गई हैं. परिवहन मंत्री चंदन राम दास (Transport Minister Chandan Ram Das) ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार ने इस ओर कदम बढ़ाया है.
क्या क्या मिलेगी सुविधा इन बसों में
यह बसें सुपर लग्जरी श्रेणी की हैं, जिसमें आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जर, रीडिंग लाइट और अधिक लेग स्पेस है. इन बसों में इंजन ना होने के कारण वाहनों से कोई आवाज भी नहीं निकलती है. एक बस की क्षमता 45 यात्रियों की है. यह बस चार्जिंग होने के बाद लगभग 300 किलोमीटर तक चल सकती है.
लंबी दूरी के मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसें
बता दें कि अभी तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन देहरादून शहर के भीतर सिटी बसों के रूप में ही हो रहा था. अब लंबी दूरी के मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में उत्तराखंड अग्रणी राज्यों में आ गया है. अगर इन पांच बसों का संचालन सफल होता है, तो आने वाले समय में राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय मार्गों पर 50 और इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी.
बता दें कि यहां पहली बार लंबे रूट पर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं. मंत्री निगम को मजबूत बनाने और सुविधाएं बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वे खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. निगम अपने बेड़े में बसों की संख्या बढ़ा रहा है. इन नई बसों से सफर आरामदायक हो जाएगा.