Uttarakhand: महिला कांग्रेस ने की 'स्त्री' हेल्पलाइन की शुरुआत, टोल फ्री नंबर पर मिलेंगी ये जानकारियां
उत्तराखंड में कांग्रेस ने महिलाओं के लिए एक हेल्पलाइन की शुरुआत की है जिसका नाम स्त्री रखा गया है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिसके जरिए कानूनी सहायता ली जा सकती है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड महिला कांग्रेस (Women Congress) ने मंगलवार को देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में महिलाओं के लिए एक हेल्पलाइन की शुरुआत की. इस हेल्पलाइन को स्त्री (STREE) यानी सपोर्ट टीम फॉर रिलीफ इमर्जेंसी एंड एम्पावरमेंट नाम दिया गया है. उत्तराखंड की महिलाओं के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (1800-203- 0589 ) जारी किया गया है. महिला कांग्रेस की ओर से जारी किए गए इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी महिला फोन कर कानूनी सहायता ले सकती है. साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर को डायल कर सकती हैं. इसके अलावा इस हेल्पलाइन नंबर पर महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ने का भी लक्ष्य रखा गया है.
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने टोल फ्री नंबर जारी कर कहा कि जहां महिलाओं को कानूनी सहायता मिलेगी वहीं इस नंबर के जरिए हमारे डॉक्टरों की टीम महिलाओं को स्वास्थ्य से संबंधी अनेक जानकारियां भी देंगे. ये नंबर पूरे देश में जारी किया गया है. वहीं मंगलवार को उत्तराखंड के लिए महिला कांग्रेस के द्धारा ये नंबर जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन से दूर-दराज की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी मिले, इस पर विशेष ध्यान दिया गया है.
नंबर के ज़रिए कांग्रेस से जुड़ने का भी लक्ष्य
टोल फ्री नंबर से जहां महिलाओं को कानूनी और स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मिलेगी वहीं कांग्रेस का लक्ष्य है कि इससे महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ा जाए. कई ऐसी महिलाएं जो राजनीति के क्षेत्र में आना चाहती हैं वो भी इस नंबर के जरिए महिला कांग्रेस के साथ जुड़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें -
NCRB Data Report: योगी सरकार में दंगा मुक्त हुआ यूपी, एनसीआरबी की रिपोर्ट में खुलासा