Uttarakhand Weather: चकराता में बर्फबारी ने पर्यटकों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान, विकास नगर में जमकर बरसे बादल
Weather Update: उत्तराखंड में सीजन की दूसरी बर्फबारी ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी. ठंड की परवाह किए बिना सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. पहाड़ बर्फ से ढंक गए हैं.

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बर्फबारी ने मौसम को सुहाना बना दिया है. पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार रहता है. पहाड़ बर्फ की सफेद चादरों से ढंक गए हैं. सैलानी बर्फबारी का आनंद जमकर उठा रहे हैं. मैदानी इलाकों में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. राजधानी देहरादून में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मसूरी, धनोल्टी और चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है. चकराता में कल रात से बर्फबारी हो रही है.
बर्फ की सफेद चादरों से ढंके पहाड़
बर्फबारी की वजह से पर्यटकों को गाड़ी चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. देहरादून के विकासनगर में बारिश और बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है. सीजन की दूसरी बर्फबारी से सैलानियों और किसानों के चेहरों पर खुशी है. लोगों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे सैलानियों का सामना जाम से हो रहा है. रास्ते की चुनौतियों को पार कर भी सैलानी बर्फबारी का जमकर आनंद उठा रहे हैं.
पर्यटकों और किसानों के चेहरे खिले
चकराता में बर्फबारी से पर्यटन कारोबार बढ़ गया है. कारोबार बढ़ने से कारोबारियों की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है. किसानों की फसल को भी खासा फायदा पहुंचा है. खास कर सेब की खेती अच्छी होने की उम्मीद है. सेब की खेती के लिए बर्फ अच्छी साबित हुई. चकराता में सैलानियों की भी बड़ी तादाद पहुंचने लगी है. कल रात से लगातार बारिश और बर्फबारी जारी है. सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. सैलानी भी काफी संख्या में पहुंच रहें हैं. वाहन चालकों से बाहर निकलने पर सावधानी बरतने की अपील की गई है. बर्फ से सड़कें फिसलन वाली हो गई हैं.
Watch: जनता दर्शन में पोलियोग्रस्त भाइयों से मुलाकात कर भावुक हुए सीएम योगी, ये वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

