देहरादून: वन्यजीवों के दीदार का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए आज से देहरादून जू के दरवाजे खोल दिए गए हैं. कोरोना की वजह से पिछले तकरीबन तीन महीने से देहरादून जू बंद था. इसके साथ ही कई मनोरंजक पार्क भी खोले गए हैं जहां खुलते ही पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई.


उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन के साथ मनोरंजन पार्क और ज़ू को खोलने की परमिशन दे दी गई है. जिसके लिए वन विभाग ने अलग से एसओपी जारी की है. हालांकि यहां अभी पर्यटकों की संख्या सीमित रखने की बात कही गई है. पार्क और जू में घूमने आने वाले हर एक पर्यटक को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. मास्क लगाने के साथ ही सैनिटाइजर भी अपने पास रखना होगा. देहरादून जू आज से पर्यटकों के लिए  खोल दिय गया है. जू के खुलने के साथ ही वन्य जीवों के दीदार के लिये पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई. हालांकि शुरुआत के दिन पर्यटकों की संख्या कम रही. लेकिन लंबे समय से घरों में कैद पर्यटक वन्यजीव और पक्षियों का दीदार करके उत्साहित नजर आए.


जू में कोरोना गाइडलाइन के तहत ही एंट्री मिल रही है


देहरादून के आसपास और मसूरी जाने वाले लोगों के लिए देहरादून जू घूमने फिरने के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है. जैसे सुबह 9 बजे जू के दरवाजे खुले लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि जू में कोरोना की गाइडलाइन के तहत ही एंट्री मिल रही है. ये इसलिए भी किया जा रहा है ताकि दूर-दूर से आने वाले पर्यटक की वजह से वन्यजीवों में कोरोना की दस्तक ना हो जाय. इसलिए गेट पर सख्ती बरती जा रही है. रेंजर मोहन सिंह रावत ने बताया कि आज से जू पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. लेकिन कोरोना के नियमों के साथ ही पर्यटकों को जू में एंट्री मिल रही है.


देहरादून-मसूरी मार्ग पर पड़ने वाला देहरादून जू पर्यटकों के घूमने फिरने के लिये मुख्य आकर्षण का केंद्र है. जहां पर वन्यजीवों और पक्षियों के दीदार के साथ-साथ प्रकृति का भी लोग आनंद लेते हैं. इतना ही नहीं बच्चों के खेलने कूदने के लिए भी यहां खास इंतजाम किए गए हैं. इसलिए देहरादून जू मन की शांति और टेंशन दूर करने के लिए सबसे सटीक जगह है.


ये भी पढ़ें:  


गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच जमकर मारपीट, गाड़ियों में भी हुई तोड़फोड़