लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस विकराल रूप ले चुका है. प्रदेश में रोजाना हजारों की संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, जो सरकार के लिए चिंता का विषय है. इसके अलावा कम संख्या में टेस्ट होना और जांच रिपोर्ट में देरी भी चिंता का कारण है. कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जिनमें कोरोना की जांच रिपोर्ट एक हफ्ते बाद आ रही है. चित्रकूट के मानिकपुर शहर के रहने वाले राजकुमार पटेल भी उनमें से एक हैं. 45 वर्षीय राजकुमार ने खुद में कोरोना लक्षण दिखने के बाद स्वैब सैंपल दिया था, लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद भी उनकी जांच रिपोर्ट नहीं आई. कई दिन बाद आई रिपोर्ट में पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव है.


राजकुमार बताते हैं, "कोरोना लक्षण दिखने के बाद मैं स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया था. जहां डॉक्टरों ने मुझे रिपोर्ट आने तक घर में ही रहने की सलाह दी. मुझे चिंता थी कि मेरे कारण मेरे परिवार के दूसरे सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव ना हो जाए."


चित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार यादव ने कहा, "कोविड-19 जांच के लिए आरटीपीसीआर को अच्छा माना जाता है. इसकी रिपोर्ट में 6-7 दिन लग जाते हैं. मरीज के सैंपल लेकर उन्हें चित्रकूट से 290 किलोमीटर दूर झांसी स्थित महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में भेजा जाता है."


उन्होंने आगे कहा कि जब झांसी की लैब में पुराने सैंपल बढ़ जाते हैं तो जिला प्रशासन उन्हें 150 किमी दूर प्रयागराज में एक सरकारी प्रयोगशाला में भेजना शुरू कर देता है, जिसके कारण कोरोना की रिपोर्ट आने में और समय लग जाता है. उन्होंने कहा कि जिले में आरटीपीसीआर जांच के अलावा रोजाना 250 एंटीजन टेस्ट और 20 ट्रूनेट टेस्ट किए जाते हैं. संक्रमण की संख्या में वृद्धि के बीच कोरोना जांच के परिणाम में देरी लोगों की चिंता को बढ़ा रही है.


24 दिनों में दोगुनी हो रही संक्रमितों की संख्या
2 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद 49 दिन बाद 20 अप्रैल को पहले 1000 मामले सामने आए थे. वहीं, 9 जून को यूपी में कोरोना के मामले 11 हजार से अधिक हो चुके थे. उसके बाद से हर 48 घंटे में 1000 से ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं. प्रदेश में 24 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है, जो राष्ट्रीय औसत 29.3 दिनों से बदतर है.


ये भी पढ़ें:



कोरोना अपडेटः उत्तराखंड में पांच और कोविड मरीजों की मौत, मिले 447 नए मरीज


देश में 30 लाख के पास पहुंचा कोरोना आंकड़ा, अबतक करीब 56 हजार मौतें, 24 घंटों में आए 69 हजार नए मामले