Asaduddin Owaisi on Farm Laws Repeal: मोदी सरकार ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. गुरू पर्व के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में बड़ा एलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने नाराज किसानों को समझाने की हरसंभव कोशिश की. कई मंचों से उनसे बातचीत हुई, लेकिन हम उन्हें समझाने में नाकाम रहे. इसलिए, अब तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया गया है. पीएम ने कहा कि तीनों कृषि कानून वापस लेने की प्रक्रिया भी इसी संसद सत्र में पूरी कर दी जाएगी. साथ ही पीएम मोदी ने आंदोलन कर रहे किसानों से घर लौटने की अपील की.
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान के बाद से ही विपक्ष सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है. जहां एक तरफ कांग्रेस, एसपी और बीएसपी समेत तमाम दलों ने इसे किसानों की जीत बताया है. वहीं AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी कृषि कानूनों की वापसी को लेकर सरकार पर तीखे तंज किए हैं. ओवैसी ने कहा कि सरकार ने कृषि क़ानूनों को रद्द करने का फ़ैसला देरी से लिया है. ओवैसी ने कहा कि ये किसान आंदोलन और किसानों की सफलता है.
ये सरकार का चुनावी स्टंट है
ओवैसी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने सरकार पर हमलावर होते हुए इसी चुनावी स्टंट करार दे दिया. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी को चुनाव में जाना था इसलिए केंद्र सरकार ने ये फ़ैसला लिया है. वो दिन भी दूर नहीं है, जब मोदी सरकार CAA का क़ानून भी वापस लेगी.
ये भी पढ़ें-