नई दिल्‍ली, एबीपी गंगा। Delhi Election 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बयानबाजी सुर्खियों में रही। मतदान के दिन भी राजनेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। इस बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी भड़क उठीं।


अपने एक ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने की अपील करते हुये कहा कि 'वोट डालने जरूर जाइये। सभी महिलाओं से खास अपील- जैसे आप घर की जिम्‍मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्‍मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलाएं वोट डालने जरूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।'





केजरीवाल के इस ट्वीट पर स्‍मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते कि वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है ?





स्‍मृति ईरानी के पलटवार पर केजरीवाल ने भी जवाब दिया। उन्‍होंने लिखा, 'स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है। और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है। आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है।'