दिल्ली के चुनावी दंगल में झाड़ू के साथ साइकिल, अखिलेश यादव ने कांग्रेस से क्यों बनाई दूरी?
Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आप और सपा के गठबंधन पर कहा कि अगर अखिलेश यादव ने आप को समर्थन दिया तो समाजवादी पार्टी का वोटर भी कांग्रेस को वोट करेगा.
UP News: दिल्ली में फाइनली इंडिया गठबंधन के बिखरने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कह दिया है कि दिल्ली में उनका समर्थन आप को होगा, क्योंकि बीजेपी को हराने की ताकत उसी में है. पिछले महीने 16 तारीख को दिल्ली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी के साथ मंच साझा किया था. तभी ये संकेत मिल गये थे कि दिल्ली में अखिलेश केजरीवाल को समर्थन देंगे.
अब ऑफ कैमरा उन्होंने इस बात पर मुहर लगा दी, एबीपी न्यूज से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन दूंगा. आम आदमी पार्टी के साथ मंच साझा करूंगा. कांग्रेस का साथ नहीं दूंगा, दिल्ली में बीजेपी को आम आदमी पार्टी ही हरा पाएगी. जो बीजेपी को हराएगा समाजवादी पार्टी उसका साथ देगी.
मतलब साफ है कि राष्ट्रीय राजनीति के लिए जो इंडिया गठबंधन बना था वो गठबंधन दिल्ली के दंगल में टूट चुका है. अखिलेश के बयान के बाद कांग्रेस के नेता सवाल उठा रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आप और सपा के गठबंधन पर कहा कि अगर अखिलेश यादव ने आप को समर्थन दिया तो समाजवादी पार्टी का वोटर भी कांग्रेस को वोट करेगा. संदीप दीक्षित ने यह भी दावा किया कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव हार रहे हैं.
वैसे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का रिश्ता बड़ा कन्फ्यूजन वाला है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप पंजाब में अलग अलग लड़ी, दिल्ली, गुजरात और हरियाणा, असम में गठबंधन था. अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप अलग अलग चुनाव लड़ी दिल्ली में कांग्रेस अलग लड़ रही है आम आदमी पार्टी अलग. साफ है कि दिल्ली की लड़ाई ने इंडिया गठबंधन को दो खांचों में बुरी तरह से बांट दिया है. इसका नफा नुकसान तो चुनाव नतीजों में 8 फरवरी को ही मालूम चलेगा.
यूपी में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, 14 IPS को मिली नई तैनाती, 17 अफसरों का ट्रांसफर