Uttarakhand Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार में निकाला रोड शो, ऑटो, टैक्सी संचालकों से किया संवाद
अरविंद केजरीवाल आज एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे जहां सबसे पहले उन्होंने टैक्सी और ऑटो संचालकों के साथ संवाद किया. केजरीवाल ने कहा दिल्ली के तर्ज पर यहां विकास करेंगे.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार उत्तराखंड में दौरे कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. अरविंद केजरीवाल ने ऑटो टैक्सी संचालकों के साथ बातचीत अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के साथ ही हरिद्वार में रोड शो भी किया.
केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी संचालकों से किया संवाद
अरविंद केजरीवाल आज एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे जहां सबसे पहले उन्होंने टैक्सी और ऑटो संचालकों के साथ संवाद किया. केजरीवाल ने टैक्सी और ऑटो संचालकों के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा उनके लिए किए जा रहे काम गिनाए. केजरीवाल ने अपील की कि आप हमें सहयोग करो आप सरकार बनाओ हम सिस्टम बदलेंगे.
दोपहर 1:00 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत की और अपने चौथे दौरे पर फिर से एक बड़ी घोषणा की केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली की तर्ज पर यहां पर भी सरकार बनते ही सभी लोगों को तीर्थ यात्रा मुफ्त में करवाएंगे. हिंदुओं के लिए अयोध्या, मुस्लिमों के लिए अजमेर शरीफ और सिख भाइयों के लिए करतारपुर के दर्शन कराने का वादा अरविंद केजरीवाल हरिद्वार से कर गए.
केजरीवाल का है उत्तराखंड का चौथा दौरा
केजरीवाल का उत्तराखंड में यह चौथा दौरा है और उनका तीसरा रोड शो. हरिद्वार के रानीपुर मोड़ से शंकर आश्रम तक अरविंद केजरीवाल ने रोड शो निकाला. जिसमें उत्तराखंड से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल उनके साथ रहे. रोड शो में आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की कि वह एक बार एक मौका दे कर देखें. उत्तराखंड का आम आदमी पार्टी नव निर्माण करेगी.
यह भी पढ़ें: