नई दिल्ली, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को बड़ी खुशखबरी दी है। केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर आप 200 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, तो आपको कोई बिल देने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को पूरी सब्सिडी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप 200 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करते हैं, तो उसको पहले की तरह ही पूरा बिल देना पड़ेगा।


उन्होंने बताया कि 201 से 401 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर भी सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देती रहेगी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि साल 2013 के पहले 200 यूनिट के लिए दिल्ली के उपभोक्ताओं को 900 रुपये देना पड़ा था, लेकिन अब उन्हें कोई पैसे देने नहीं पड़ेंगे।


इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में बिजली कंपनियों का घाटा कम हुआ है। ये घाटा 17 फीसदी से घटकर 8 फीसदी पर आ गया है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि 200 यूनिट की बिजली खपत पर बिल माफ होगा। हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया कि अगर किसी ने 200 से 1 यूनिट की ज्यादा बिजली इस्तेमाल की, तो उन्हें पूरा बिल अदा करना होगा।