Delhi CM Arvind Kejriwal Uttarakhand Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले लोकलुभावन घोषणा कर आम आदमी के पक्ष में वोट साधने की पूरी कोशिश की. अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने, पुराने बिजली बिल माफ करने और किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की.


कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना 
अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सीएम फेस पर कहा कि जब वो दोबारा आएंगे तो सीएम फेस की भी घोषणा करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा किया है. 


पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक 
देहरादून में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. बैठक में 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर मंथन हुआ. साथ ही किस तरह से पार्टी को उत्तराखंड में मजबूत करना है इसको लेकर भी अहम चर्चा हुई.



ये भी पढ़ें:


लखनऊ के काकोरी से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, मंडियाव से भी एक संदिग्ध हिरासत में, सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने भरी हुंकार, कहा- किसानों के हित में करेंगे बड़ा जनांदोलन