यूपी के चुनावी मौसम में अयोध्या पहुंचे अरविंद केजरीवाल, सरयू नदी के तट पर की आरती
UP Elections: अयोध्या में अरविंद केजरीवाल ने साधु-संतों के साथ सरयू घाट (Sarayu Ghat) पर आरती की. आम आदमी पार्टी (AAP) यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन अभी से सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अयोध्या दौरे पर पहुंचे हैं. अयोध्या में केजरीवाल ने साधु-संतों के साथ सरयू घाट (Sarayu Ghat) पर आरती की. आम आदमी पार्टी (AAP) यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. केजरीवाल सोमवार को सुबह लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट पर पार्टी के कार्यकतार्ओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
आम आदमी पार्टी यूपी की सभी 403 सीटों पर उतरेगी
गौरतलब है कि अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 403 सीटों पर उतरेगी. आप ने सितंबर महीने में विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. यूपी के अलावा पार्टी उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और गुजरात में भी चुनावी मैदान में उतरेगी. दिल्ली में अपनी सफलता के बाद अब पार्टी अन्य राज्यों में भी अपने कद को विस्तार करने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनावी वादों का ऐलान करते हुए कहा था कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो यूपी के लोगों को बिजली के मंहगे बिलों से राहत मिलेगी. इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री ने यह भी वादा किया कि सत्ता में आने के 24 घंटे के अंदर ही सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-