(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भगवान राम की शरण में केजरीवाल! 26 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे दिल्ली के मुख्यंमत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 26 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन करेंगे. आप सासंद संजय सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
UP Assembly Election 2022: यूपी (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कई राजनेता भगवान राम की शरण ले रहे हैं. चुनावी समर में नेता अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन जरूर कर रहे हैं. दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी 26 अक्टूबर को अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि दर्शन पूजन करेंगे.
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अयोध्या पहुंचे थे. सिसोदिया ने हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि दर्शन पूजन कर संतों से आशीर्वाद लिया था. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के अयोध्या दौरे को लेकर जानकारी दी है. संजय सिंह न कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव इसलिए मनाया गया था क्योंकि 14 वर्ष के वनवास के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या पधारे थे. अब दीपोत्सव के पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अयोध्या आ रहे हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
आप सांसद ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि ये चुनाव का वक्त है, लेकिन जमीनी स्तर पर कौन काम करके दिखा रहा है. कौन वादों को पूरा कर रहा है ये देखने की बात है. महिलाओं को यूपी विधानसभा में 40 फीसदी टिकट की घोषणा पर संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल और बीजेपी ने 15 साल राज किया है. दोनों दल महिला आरक्षण की बात करते नजर आते हैं. संजय सिंह ने कहा कि कहने से काम नहीं चलेगा बिल पास करेगा कौन? उन्होंने महिला बिल पर बोलते हुए कहा कि 33% आरक्षण महिलाओं के लिए पास कर दीजिए उसका हम लोग समर्थन करेंगे.
ये भी पढ़ें: