Ayodhya Ram Mandir: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दर्शन कर श्रद्धा और भक्ति से लबरेज दिखाई दिए. राम मंदिर में दर्शन पूजन के बाद एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अयोध्या आकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि देश और समाज के लिए गौरव की बात है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है. राम मंदिर का विधिवित उद्घाटन होने के बाद अयोध्या में भक्त रोज आराधना करने पहुंच रहे हैं.


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने परिवार के साथ किया रामलला का दर्शन 


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बहुत दिनों से रामलला के दर्शन की इच्छा थी. आज मन की मुराद पूरी होने पर काफी खुशी का अनुभव हो रहा है. उन्होंने बताया कि भगवान राम से देश में आपसी भाईचारा बनाए रखने की कामना की. उन्होंने देश के लिए सुख शांति की भी प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि भारत गुलदस्ता की मानिंद देश है. गुलदस्ते के हर फूल का अलग रंग है और अलग खुशबू है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ राम मंदिर पहुंचे थे.


'पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया भारत को गुलदस्ता'


रामलला का दर्शन पूजन करनेवालों में अरविंद केजरीवाल के माता पिता और पत्नी भी शामिल रहे. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का विधिवित उद्घाटन हो गया है. रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि भारत आस्था का देश है. भारत में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं. आज रामलला के चरणों में शीश नवाकर शांति और आपसी भाईचारा की प्रार्थना की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा नहीं बने थे. 


UP News: गोरखपुर में एक हजार गरीब बेटियों को आशीर्वाद देंगे CM योगी, सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी तेज