Uttarakhand Election 2022: आज काशीपुर में हुंकार भरेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महिलाओं वोटरों को लुभाने की रहेगी कोशिश
Uttarakhand Election 2022: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के काशीपुर के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वे यहां स्थानीय महिलाओं के साथ बैठक करेंगे और उनसे जुड़ी योजनाओं की घोषणा भी करेंगे.
![Uttarakhand Election 2022: आज काशीपुर में हुंकार भरेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महिलाओं वोटरों को लुभाने की रहेगी कोशिश Delhi CM Arvind Kejriwal will visit Kashipur in Uttarakhand today, can make a big announcement Uttarakhand Election 2022: आज काशीपुर में हुंकार भरेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महिलाओं वोटरों को लुभाने की रहेगी कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/075f06caec4eab6b7eae4d607b36d9a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. तमाम बड़े नेता प्रदेश का दौरान कर रहे हैं और लोकलुभावनी घोषणाएं भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वह आज काशीपुर में जनता को संबोधित करेंगे.
अरविंद केजरीवाल का काशीपुर का कार्यक्रम
अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर वह काशीपुर पहुंचेंगे.
काशीपुर में अरविंद केजरीवाल 1 बजे स्थानीय महिलाओं के साथ मीटिंग करेंगे.
दोपहर 3 बजे वह काशीपुर में ही जनसभा को संबोधित करेंगे.
महिला विकास से जुड़ी योजना की घोषणा कर सकते हैं अरविंद केजरीवाल
गौरतलब है कि किसानों, बेरोजगार युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और ऑटोरिक्शा और टैक्सी चालकों के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री क अरविंद केजरीवाल अपने एक दिवसीय काशीपुर दौरे में उत्तराखंड की महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के अपने पांचवें दौरे पर केजरीवाल काशीपुर में महिलाओं के साथ सीधे संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे देहरादून में पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह भी संकेत दिया कि वह अपनी चौथी गारंटी की भी घोषणा करेंगे जो राज्य की महिलाओं के विकास से जुड़ी होगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)