Atishi Marlena Varanasi Connection: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद आतिशी मर्लिना दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी. आतिशी का यूपी से भी खास कनेक्शन है. आतिशी यूपी के वाराणसी की बहू हैं. 18 साल पहले वाराणसी के लंका क्षेत्र में रहने वाले प्रवीण सिंह से उनकी शादी हुई थी. उनका परिवार आज भी यहीं रहता है.  आतिशी के पति समाज सेवा से जुड़े हुए हैं. 


आतिशी और प्रवीण की शादी साल 2006 में बनारस में हुई थी. दिल्ली की राजनीति में आने से पहले वो यहीं पर अपने पति के साथ रहती थीं. उनके पति प्रवीण सिंह भी समाज सेवा से जुड़े हैं. दोनों की मुलाकात समाज सेवा के कार्य करने के दौरान ही हुई, दोनों ने यहां के गाँवों के विकास के लिए कई काम किए. जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली. 


काशी नगरी से है खास कनेक्शन
आतिशी कि पति प्रवीण सिंह भी काशी के पढ़े-लिखे और बौद्धिक परिवार से आते हैं. आतिसी ने पति के साथ मिलकर गावों के उत्थान, किसानों क और खेतीबाड़ी को बढ़ाने के लिए मिलकर काम किया. वैचारिक समानता की वजह से आतिशी को भी पति से पूरा समर्थन मिला और फिर उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ अपनी मुहिम को आगे बढ़ाया. 


आतिशी मर्लिना ने दिल्ली आईआईटी से इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट की डिग्री ली है. उन्होंने दिल्ली से सेंट स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई की, जिसके बाद वो समाज से जुड़े काम करती रही है. उनके पति प्रवीण ने भी अपना जीवन समाज सेवा को ही समर्पित कर दिया है. 


अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आकर अपने इस्तीफा दे दिया है. केजरीवाल ने आतिशी मर्लिना को अपनी ज़िम्मेदारी दी है. आतिशी उनके भरोसेमंद नेताओं में आती हैं. पार्टी की मुश्किल घड़ी में भी वो हमेशा पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी नजर आई थीं. यहीं यही नहीं वो दिल्ली कैबिनेट की सबसे हेवीवेट मंत्री भी रही. केजरीवाल के जेल जाने के बाद उन्होंने सबसे ज़्यादा मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली. 


बुलडोजर बंद, नाव चालू', अखिलेश यादव ने साधा बाढ़ को लेकर सीएम योगी पर निशाना