मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, आरोपी इकराम और माशूक गिरफ्तार
Meerut Arms Manufacturing Factory: आरोपी मोबाइल की दुकान चलाता था और इसके ऊपर आर्म्स एक्ट के दर्जनों मुकदमों के अलावा धोखाधड़ी, शादी के नाम पर मुस्लिम महिला के साथ धोखाधड़ी एक्ट के मामले दर्ज हैं.
![मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, आरोपी इकराम और माशूक गिरफ्तार Delhi Crime Branch exposed Illegal arms manufacturing factory in Meerut accused Ikram and Mashooq arrested ANN मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, आरोपी इकराम और माशूक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/2a861452736fc0f7724bd3111c5df2521728214779052487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में छापा मारकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने इकराम और माशूक नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी इकराम मेरठ से दिल्ली कुछ क्रिमिनल्स को अवैध हथियार सप्लाई करने आया था. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इसे घर दबोचा. क्राइम ब्रांच ने इसके पास से दो देसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
इकरम ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने ये हथियार मेरठ के रहने वाले माशूक नाम के शख्स से खरीदे थे. इस इन्फॉर्मेशन को और डेवलप किया गया और फिर क्राइम ब्रांच ने इकराम से मिली जानकारी के आधार पर मीरुथ में छापा मारकर माशूक नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
फ्लैट में चल रही थी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री
माशूक ने क्राइम ब्रांच को बताया कि उसने मेरठ में ही एक फ्लैट में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री बना रखी है. जहां पर रेड्स की गई और क्राइम ब्रांच 14 देसी पिस्टल, 41 बैरल्स और 8 हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वो अब तक 80 देसी तमंचे बना चुका है.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अभी तक 16 देसी पिस्टल की बरामद
माशूक 10वीं क्लास तक पढ़ा हुआ है और एक मोबाइल की दुकान चलाता था. इसके ऊपर आर्म्स एक्ट के दर्जनों मुकदमों के अलावा धोखाधड़ी, शादी के नाम पर मुस्लिम महिला के साथ धोखाधड़ी एक्ट के मामले दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच ने अभी तक 16 देसी पिस्टल, 41 बैरल्स और 8 हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इसके साथ ही अभी तक ये कितने क्रिमिनल्स को हथियार सप्लाई कर चुका है इसकी जांच की जा रही है.
'ढुलमुल रवैया नहीं चलेगा', सपा सांसद इकरा हसन ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ की NSA की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)