Delhi Election 2020 हार अब नजर आने लगी...भाजपा दफ्तर के बाहर लगा ये पोस्टर बहुत कुछ कहता है
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की नतीजे तकरीबन साफ हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार की तरह ही रहा। भाजपा कार्यालय के बाहर लगा ये पोस्टर अब पार्टी के मनोदशा बता रहा है
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी बिना किसी दिक्कत के आराम से सरकारी बनाती दिख रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनने की ओर अग्रसर है। दिल्ली भाजपा कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। यही नहीं पार्टी ने तकरीबन मान लिया है कि उसके लिये दिल्ली दूर ही है। यहां लगा एक पोस्टर इस स्थिति को बयां कर रहा है। भाजपा के इस पोस्टर में लिखा है- 'विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से निराश नहीं होते।' इस पोस्टर में गृहमंत्री अमित शाह की फोटो लगी हुई है।
इस पोस्टर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चुनाव परिणाम के रुझान आते ही भाजपा ने हार मान ली है। इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों में भी आम आदमी पार्टी सभी की पहली पसंद थी। नतीजा भी लगभग वही समाने आ रहा है।
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने ही दिल्ली में सरकार बनाई थी और 70 सीटों में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा के खाते में सिर्फ तीन सीटें आई थीं। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भी सुबह आठ बजे से जैसे ही रुझान आने शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में लगे इस पोस्टर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। पल पल बदलते बयानों के बीच भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि नतीजे जो भी हों, मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मैं जिम्मेदारी लूंगा और मेरा सीना सबसे आगे है। जो भी नतीजे आएंगे, मैं पार्टी का दिल्ली में अध्यक्ष हूं, मेरी ही जिम्मेदारी बनती है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि ये शुरुआती रुझान है, हमें उम्मीद है कि जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी हमारी सीटें बढ़ेंगीं।