नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसकी गूंज संसद तक जा पहुंची है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस मामले को लोकसभा में उठाया। इस मुद्दे पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जवाब देते हुये कहा कि कॉलेज में कुछ बाहरी लोगों के आ जाने का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि हमने कॉलेज प्रशासन से उचित कार्रवाई के लिये कहा है।
जानिये पूरा मामला
गार्गी कॉलेज की छात्राओं का आरोप है कि वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार भीड़ के बीच उनसे छेड़छाड़ व बदसलूकी की गई। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की टीम ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कॉलेज का दौरा किया। सोमवार सुबह से ही कॉलेज की छात्राएं कॉलेज प्रशासन की चुप्पी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं और अपने सुरक्षा पर जवाब चाहती हैं। साथ ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी कॉलेज पहुंचने को हैं।
सोशल मीडिया पर मामले की आपबीती बताने के बावजूद प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेने से खफा छात्राएं सोमवार को कॉलेज में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के मूड में हैं।
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी छात्रा ने अब तक कोई शिकायत नहीं दी है। लेकिन इस पूरी घटना से छात्राएं काफी गुस्से में हैं। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस की एक टीम जांच के लिए कॉलेज भी पहुंची है। कॉलेज प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है।