कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर के नजदीक पूर्वा एक्सप्रेस हादसे से बाधित रेल यातायात फिर से शुरू हो गया है। हावड़ा-दिल्ली रूट 28 घंटे बाद बहाल हो गया है। करीब साढ़े सात घंटे बाद डाउन लाइन का यातायात बहाल हुआ था। स्लीपर व पटरियां उखड़ जाने से अप रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे धीमी गति से मालगाड़ी को गुजार कर ट्रैक बहाल कर दिया गया है।


पूर्वा एक्सप्रेस हो गई थी डिरेल

शुक्रवार की आधी रात करीब 12:50 बजे हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस रूमा के पास के डिरेल हो गई थी। पेंट्री कार समेत दस डिब्बे पटरी से उतर गए थे और पलट गए थे। हादसे में ट्रेन सवार करीब 67 यात्री घायल हुए थे। इसमें पंद्रह गंभीर घायलों को कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा गया था, यहां से तीन को गंभीर हालत में एलएलआर अस्पताल भेज दिया गया था। वहीं हादसे के बाद अप व डाउन लाइन पर रेल यातयात बंद हो गया था।