आतंकी हमले की धमकी के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग बरामद, RDX होने की आशंका
आतंकी हमले की अलर्ट के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर संदिग्ध बैग बरामद होने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बैग के अंदर RDX होने की आशंका जताई जा रही है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देश में आतंकी हमले की धमकी के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ है। IGI एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि बैग के अंदर RDX मिला है। वहीं, सुरक्षा बलों ने संदिग्ध बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। ये बैग एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर बरामद हुआ है।
फिलहाल, पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि बैग के अंदर किस तरह का विस्फोटक सामान बरामद हुआ है। इस बीच मौक पर दिल्ली पुलिस के जवान के साथ ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जवान भी मौजूद हैं। वहीं, जांच के लिए मौके पर बम निरोधक दस्ते के साथ ही डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है।
बता दें कि आतंकी हमले को लेकर देश में पहले ही अलर्ट जारी है। ऐसे में अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने से खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों खुफिया जानकारी से ये पता चला था कि आतंकियों के निशाने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। वे बड़े आतंकी हमले की फिराक में हैं। एनआईए को एक गुमनाम चिट्ठी मिली थी, जिसमें इन सभी हस्तियों के नाम लिखे हुए थे, जो आतंकियों के निशाने पर हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी में आज से बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी पहनना होगा हेलमेट, नहीं तो.... राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के भाई ने कही ये बड़ी बात