UP News: दिल्ली (Delhi) के नजदीक महज 80 किमी की दूरी पर बसा बुलंदशहर (Bulandshahr) दिल्ली में हुई हिंसा के बाद हाई अलर्ट पर है. कई क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे (Drone Camera) के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है. इस दौरान कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के ऊपर कोट की है. वहां पर कोर्ट मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. यहां पर पूर्व में सीए-एनआरसी (CAA-NRC) मामले में भी उग्र प्रदर्शन हुआ था और आगजनी के साथ साथ गोलियां भी चली थी.


सतर्कत है पुलिस
ऊपरकोट इलाके में भी पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी ड्रोन कैमरे के माध्यम से लगातार निगाह बनाए हुए हैं. आगामी ईद उल फितर के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगाता विशेष सतर्कता बरत रही है. शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. साथ ही शहर के संवेदनशील मुस्लिम इलाकों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा हैं. आपको बता दें कि मिश्रित आबादी में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है. जनपद के डीएम और डीआईजी आला अधिकारियों के साथ पैदल मार्च कर हालात का जायजा ले रहे हैं. साथ ही हर चौहरे पर पुलिस भी तैनात की गई है और हर संदिग्ध की तलाशी भी की जा रही है.


क्या बोले एसपी
वहीं एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि जो संवेदनशील और मिश्रित आबादी के एरिया हैं उनमें ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है. यह प्रक्रिया लगातार दूसरे तीसरे दिन जारी रहेगी. लगातार निगरानी कराई जाएगी और ड्रोन कैमरा चलाया जाएगा. बुलंदशहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी जहां-जहां संवेदनशील एरिया है और असामाजिक तत्व होने की आशंका है, वहां वितरण के हमले के माध्यम से लगातार निगरानी कराई जा रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 'यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं चौपट, इलाज के अभाव में मर रहे हैं गरीब', अखिलेश यादव का बड़ा आरोप


CM Yogi Gorakhpur Visit: मृतकों के परिवार को मिला सीएम योगी का सहारा, दो-दो लाख रुपये की मिली आर्थिक सहायता