Delhi-Lucknow Double Decker: दिल्ली-लखनऊ के बीच रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने डबल डेकर ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन 10 मई यानी कल से संचालित होगी. उत्तर रेलवे जोन द्वारा साझा की गई डिटेल के अनुसार ट्रेन संख्या 12583 लखनऊ - आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर और ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल - लखनऊ डबल डेकर, सप्ताह में चार दिन चलेगी.
ट्रेन के चलने और उससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं-
. उत्तर रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर 10 मई 2022 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 04.55 बजे लखनऊ से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
. वापसी में ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल 10 मई 2022 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 02.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और उसी दिन रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
. दोनों दिशाओं में ट्रेन संख्या 12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन मुरादाबाद, बरेली और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
पटरी पर उतरी गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर ट्रेन
इसी बीच उत्तर रेलवे ने ट्रेन संख्या 05425/05426 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित दैनिक विशेष ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है. ट्रेन संख्या 05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित दैनिक विशेष ट्रेन 07.10 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और 02 मई, 2022 से अगले आदेश तक उसी दिन दोपहर 01.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05426 अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित दैनिक विशेष ट्रेन 02 मई 2022 से अगली सूचना तक अयोध्या से दोपहर 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 07.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: