MCD Election 2022: यूपी के दिग्गजों का जमावड़ा, सीएम योगी समेत स्टार प्रचारक की लिस्ट में इन सांसदों को मिली जगह
दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election) के लिए बीजेपी (BJP) के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई दिग्गजों का नाम शामिल है.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election) का बिगुल बज चुका है. दिल्ली नगर निगम के चुनावों को लेकर सभी दलों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी (BJP) ने एमसीडी चुनावों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें यूपी के बड़े नेताओं और सांसदों का दबदबा दिख रहा है.
एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम है. इसके अलावा अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी का नाम भी स्टार प्रचारकों में है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में रखा गया है.
चार सासदों का नाम
इन दिग्गज नेताओं के अलावा मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, गोरखपुर के सांसद रवि किशन और आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का भी नाम इस लिस्ट में है. मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान भी लिस्ट में शामिल हैं. ऐसे में एमसीडी चुनाव में दो यूपी से ताल्लुक रखने वाले दो केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के अलावा चार सांसदों का नाम है.
वहीं इस चुनाव में बीजेपी के लिए जेपी नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी, आदेश गुप्ता, हर्ष वर्धन, मीनाक्षी लेखी, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, हंसराज हंस, प्रवेश वर्मा, गजेंद्र शेखावत, धर्मेंद्र प्रधान, सर्बानंद सोनोवाल, अनुराग सिंह ठाकुर, मनोहर लाल खट्टर, पुष्कर सिंह धामी, जयराम ठाकुर और संबित पात्रा का नाम स्टार प्रचारों में है.
इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी के बीच मुख्य लड़ाई है. बता दें कि बीते 15 सालों से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि सात दिसंबर को रिजल्ट आएंगे.