Delhi Meerut Express Way Toll: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बंद होगी फ्री यात्रा, सफर के लिए देना होगा टोल, जानें कौन सी गाड़ी के लिए कितना होगा चार्ज
Delhi Meerut express way: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ तक के सफर में एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है.
Delhi Meerut express way News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi News) से उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ (Meerut News) तक के सफर में एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है. दिल्ली से मेरठ तक एक्सप्रेस-वे के जरिए सफर करने वाले यात्रियों को टोल देना होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHAI) ने अब इस मार्ग पर शुल्क लगा दिया है यानी कि अब गाड़ी से सफर करने पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वें पर 1 अप्रैल से टोल देना होगा.
कितना होगा टोल शुल्क जाने
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे की दूरी दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक कि दूरी में 59 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे में 3 टोल प्लाजा एग्जिट बनाये गए है. दिल्ली से मेरठ तक सफर करने वाले कार, जीप व अन्य छोटे वाहनों को 155 रुपये टोल शुल्क देने होंगे. वहीं इस एक्सप्रेस-वे पर तीन एग्जिट होगा पहला रसूलपुर सिकरोड दूसरा भोजपुर और तीसरा अंतिम टोल प्लाजा काशी है.
एक्सप्रेस-वे पर होंगे चार एंट्री पॉइंट
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कुल चार एंट्री पॉइंट होंगे पहला दिल्ली के सराय काले खां से, दूसरा गाजियाबाद के इंदिरापुरम से, तीसरा दुंडाहेरा गाजियाबाद और अंतिम एंट्री पॉइंट डासना से होगी. सभी एंट्री पॉइंट से अलग-अलग टोल लगेंगे.
अभी निशुल्क है यात्रा
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अभी यात्रा टोल फ्री और निःशुल्क है लेकिन 1 अप्रैल से अब इस एक्सप्रेस-वे पर चलने के लिए तमाम वाहन मालिकों को टोल देना होगा.
यह भी पढ़ें:
UP: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एलान- 3 महीनों के लिए फिर लागू होगी मुफ्त राशन योजना, 15 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा